Spread the love

monitor speaker kya hota hai

monitor speaker

studio monitor speaker  एक प्रकार के स्पीकर ही होते हैं लेकिन इन स्पीकर में कुछ ज्यादा ही अच्छी quality  होती है। खासतौर से ये स्पीकर सिर्फ म्यूजिक प्रोडूसर के लिए ही बनाये जाते हैं।

एक music producer ही इन स्पीकर को बारीकी से सुनकर music की एक-एक sound को समझकर गाने को बेहतर बनाता है। इन स्पीकर में मूलरूप से एक सीधा sound आता है जिसको सुनने से हमें सारे इंस्ट्रूमेंट्स की sound आसानी से सुनाई देती है जिससे एक music producer अपने गाने की sound की मिक्सिंग अच्छी तरह से कर लेता है। इसलिये इन स्पीकर का उपयोग करना बेहद ज़रूरी होता है।

studio monitor स्पीकर क्यों ज़रूरी हैं ?

  • स्टूडियो मॉनिटर स्पीकर बहुत ही ज़रूरी हैं क्योंकि इनमें सटीक और क्लियर साउंड सुनने को मिलता है।
  • स्टूडियो मॉनिटर स्पीकर से एक म्यूजिक प्रोडूसर को फ्लैट फ्रीक्वेन्सी साउंड सुनने में मदद मिलती है जिससे वह अपना गाना अच्छे से मिक्स करता है।
  • ये एक एक्टिव मॉनिटर स्पीकर होते हैं। जिसमे खुद का एम्पलीफायर होता है। जबकि पैसिव मॉनिटर स्पीकर में एक्सटर्नल एम्पलीफायर की ज़रुरत होती है।
  • इन स्टूडियो मॉनिटर स्पीकर की फ्रीक्वेन्सी रेंज इतनी साफ़ या क्लियर होती है जिससे म्यूजिक प्रोडूसर लो, मिड और हाई फ्रीक्वेन्सी को आसानी से सुन सकता है और अपने हिसाब से गाने की लो, मिड और हाई फ्रीक्वेन्सी को कट कर सकता है।

studio monitor स्पीकर के अलग अलग साइज

स्टूडियो मॉनिटर स्पीकर अलग अलग स्टूडियो के साइज के हिसाब से अलग अलग साइज के स्पीकर डिसाइड किये जाते हैं।

  • छोटे स्टूडियो के लिए मूलरूप से 5 इंच के studio monitor स्पीकर होते हैं।
  • उससे बड़े स्टूडियो या मिड साइज स्टूडियो के लिए 7 इंच के studio monitor स्पीकर होते हैं।
  • बड़े स्टूडियो के लिए मूलरूप से 8 इंच के studio monitor स्पीकर होते हैं।

studio monitor स्पीकर का उपयोग  क्यों होता है ?

इन सभी के लिए studio monitor स्पीकर का उपयोग किया जाता है।

  • रिकॉर्डिंग – वोकल और म्यूजिक रिकॉर्डिंग के दौरान आवाज को क्लियर सुनने के लिए studio monitor स्पीकर का उपयोग किया जाता है।
  • मिक्सिंग – वोकल और गाने के अलग अलग इंस्ट्रूमेंट्स को क्लियर सुनकर दोनों में बैलेंस करने के लिए studio monitor स्पीकर का उपयोग किया जाता है।
  • मास्टरिंग – गाने को कम्पलीट मिक्स करने के बाद फाइनल करने को फील देने के लिए studio monitor स्पीकर का उपयोग किया जाता है।
  • साउंड डिज़ाइन – फिल्म, गेमिंग और म्यूजिक प्रोडक्शन के लिए studio monitor स्पीकर का उपयोग किया जाता है।

कुछ studio monitor स्पीकर इस प्रकार हैं।

स्टूडियो मॉनिटर स्पीकर

पियानो कैसे बजाते हैं ? कैसियो बजाना कैसे सीखे 2025 में

अपने कमरे को sound proof कैसे करें ?

घर पर रिकॉर्डिंग स्टूडियो कैसे बनायें ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *