Spread the love

apne gaane se paise kaise kamayein

अपने गाने से कैपिटल कैसे बनाएं ?

दोस्तों आज हम आपको वो बता  रहे हैं  जिसकी आपको कई दिनों से तलाश थी कि एक गाना गाने से paise kaise kamayein आज आपकी तलाश ख़तम तो चलिए शुरू करते हैं। अपने गाने से आप paise kaise kamaa सकते हैं इस ब्लॉग में हम आपको वो तरीके बताने जा रहे हैं जिन तरीकों से आप अपने गाने से कमाई कर सकते हैं।

  • गाने का ऑडियो बनाकर पैसे कमाएं

  • गाने का वीडिओ बनाकर पैसे कमाएं

  • गाने को जनता तक पहुँचाकर पैसे कमाएं

 paise kaise kamayein

गाने का ऑडियो बनाकर पैसे कमाएं

सबसे पहले आपको अपना एक गाना तैयार करना पड़ेगा उसके लिए आपको किसी भी नजदीकी रिकॉर्डिंग स्टूडियो वाले से संपर्क करके अपना गाना तैयार करना पड़ेगा रिकॉर्डिंग स्टूडियो आपको आपका गाना रिकॉर्ड करेगा जो भी आपका सिंगर होगा वो उस रिकॉर्डिंग स्टूडियो में आपका गाना रिकॉर्ड करेगा उस रिकॉर्डिंग के साथ में स्टूडियो वाला आपके लिए एक म्यूजिक तैयार करेगा और उस म्यूजिक के साथ आपके सिंगर की आवाज को रिकॉर्ड करेगा  या फिर आप ही सिंगर हैं तो आप भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।

 paise kaise kamayein

गाने का वीडिओ बनाकर पैसे कमाएं

गाने का जब ऑडियो तैयार हो जाए तो अब आपको गाने का वीडिओ तैयार करना पड़ेगा गाने का वीडिओ बनाने के लिए आपको  एक अच्छा वीडिओ ग्राफर की ज़रुरत पड़ेगी या आपके पास अच्छा ख़ासा बजट है तो आप किसी अच्छे डायरेक्टर को भी अफोर्ड कर सकते हैं जो कि सही दिशा निर्देश देकर आपको सही गाने के हिसाब से गाने का विडिओ बना कर देगा।

यदि आपके पास काम बजट है तो आप किसी अच्छे वीडिओ बनाने वाले को अफोर्ड कर सकते हैं जो की आपको काम बजट में बहुत ही अच्छा वीडिओ तैयार कर देगा।

paise kaise kamayein

गाने को जनता तक पहुँचाकर पैसे कमाएं

दोस्तों अब आपका ऑडियो और वीडिओ दोनों तैयार हो चुके हैं यानी एक गाना तैयार हो चुका है अब आपको अपने गाने को जनता तक पहुँचाना है तो दोस्तों आपको बता दे की ये सब करना काफी आसान है।

डिजिटल प्लेटफार्म से पैसे कमाएं

दोस्तों आज के इस डिजिटल ज़माने में सारी चीज़े डिजिटल हो चुकी हैं गाने को जनता तक पहुँचाना आजकल बहुत ही आसान है। आपको हम कुछ ऐसी वेबसाइट बता रहे जिनसे आप अपने गाने को जनता तक बहुत ही आसानी से पहुंचा सकते हैं।

करना सिर्फ इतना हैं की वेबसाइट पर अपना गाने का ऑडियो अपलोड करना है जिसके लिए आपको कुछ पेमेंट करना होता है उसके बाद आपको कुछ नहीं करना सारी जिम्मेदारी अब वेबसाइट की होती है आपको पूरी तरीके से प्रमोट करना वेबसाइट की जिम्मेदारी होती है।

paise kaise kamayein

नीचे कुछ वेबसाइट के नाम और लिंक दे रहा हूँ जिनमे अलग अगल प्रकार के सब्स्क्रिब्शन  होते हैं जो भी आपको अच्छा लगे वो आप देखकर सब्स्क्रिब्शन  ले सकते हैं। इन वेबसाइट में आपको फ्री सब्स्क्रिब्शन  भी मिलता है जिनमे आपको कुछ सुविधाएं कम मिलती हैं। यदि आपके पास बजट नहीं है तो आप फ्री सब्स्क्रिब्शन  भी ले सकते हैं और अपना गाना अपलोड कर सकते हैं

Tunecore.com 

cdbady.com

distrokid.com 

इन वेबसाइट पे आप अपने गाने का ऑडियो अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं। जब आपका गाना इन वेबसाइट से जनता तक पहुंच जाता है तब आपको मंच मिलना आरम्भ हो जाता है जिसके माध्यम से आपको पेमेंट मिलने लगता है कई शहरों  से आपको आमंत्रित किया जाता है जहा आपके सिंगर को गाने के लिए बुलवाया जाता है यदि आप सिंगर है तो आपको कमाई का एक जरिया मिल जाता है।

paise kaise kamayein

ये सभी वेबसाइट वो सभी प्लेटफॉर्म प्रोवाइड कराते हैं जिनसे गाने को पूरी दुनिया में वायरल किया जाता है जिससे अनेकों लोगो तक आपका गाना पहुँचता है और तरह तरह के लोग आपके गाने को सुनते हैं जैसे – spotify , gaana , hungama , youtube  music   ऐसे कई सारे प्लेटफॉर्म प्रोवाइड करके हमारे गाने को ये वेबसाइट प्रमोट करती हैं।

आप spotify पे गाने सुन सकते हैं spotify  spotify 

खुद का गाना कैसे बनाते हैं 
सिंगर कैसे बनें 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *