Spread the love


AI Tools

 AI टूल्स कैसे म्यूजिक इंडस्ट्री में बदलाव ला रहा है ? how to make ai music

जी हाँ दोस्तों AI Tools ने म्यूजिक इंडस्ट्री में धूम मचा के रख दिया है म्यूजिक इंडस्ट्री में पहले म्यूजिक प्रोडूसर काफी मेहनत करके एक गाना तैयार कर पाता था लेकिन अब वह सब एक क्लिक करने पर संभव है दोस्तों AI Tools अब हर तरीके के गाने बनाने के लिए तत्पर खड़ा हुआ है। अब आप किसी भी तरह का गाना AI Tools से अपनी पसंद के गाने बनवा सकते हैं। सिर्फ एक क्लिक में ही आपका मनपसंद गाना तैयार हो जाता है आजकल की टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गयी है कि हम लोग अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते। अपने मन मुताबिक काम करवा सकते हैं।

जी हाँ दोस्तों आज हम आपको ऐसे AI Tools बताने जा रहे हैं। जिनसे आप एक क्लिक करने पर अपना मनचाहा या मनपसंद गाना तैयार कर पाओगे।

कुछ ऐसे AI Tools हम आपको बता रहे हैं जिनसे आप आसानी से अपना गाना तैयार कर सकते हैं।

  • Chat GPT for Lyrics

  • Suno AI for music composition

AI Tools

Chat GPT for Lyrics

Chat GPT एक ऐसा AI tools है। जो आप किसी भी विषय के बारे में या किसी भी चीज के बारे में जानकरी हासिल कर सकते हैं लेकिन बात करते हैं। कि Chat GPT से अपने गाने की lyrics कैसे लिखें ? जी हाँ chat GPT का लिंक ये रहा:- chat gpt इस लिंक पर क्लिक करके सबसे पहले इस पर अपना एक account login करना है उसके बाद आप अपनी Lyrics के कुछ बोल टाइप कर देने हैं उसके बाद chat gpt खुद ही आपको पूरी lyrics लिख कर दे देगा।

उदाहरण के लिए पॉप स्टाइल में मेरे लिए एक गाना लिखिए गाने का टाइटल ” मेरे दिल में बस जा डार्लिंग ” है इतना लिखने के बाद आपको आपकी पूरी लिरिक्स मिल जाएगी और उस lyrics को कॉपी करके आप कहीं भी use कर सकते हैं।

 

AI Tools

Suno AI for Music Composition

Suno AI एक म्यूजिक कंपोजीशन वेबसाइट है। जिस पर आप अपना किसी भी तरह का generas के गाने का म्यूजिक एक क्लिक पे बना सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं ये टूल आपको आपके दी हुई लिरिक्स को म्यूजिक बनाकर उसकी वोकल भी बनाकर दे देता है और आप इस टूल से माध्यम से अपने बनाये हुए गाने को पब्लिक शेयर भी कर सकते हैं। लेकिन इस पर भी आपको अपना एक अकाउंट login करना पड़ेगा फ्री में आप अपना account बनाकर गाने बना सकते हैं लिंक ये रहा Suno AI इस लिंक पे आप क्लिक करके अपनी कॉपी की हुई lyrics को पेस्ट करके अपना गाना कुछ ही सेकंड में बना सकते हैं।

आप चाहें तो ये भी पढ़ सकते हैं :-  How to create music video

अगर आप लोग वीडियो देखना चाहते हैं कि Suno AI से म्यूजिक कैसे बनाये ? तो इस वीडियो को देख सकते हैं :-

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *