How to create music video
दोस्तों आज हम आप लोगों को पांच ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप अपना म्यूजिक वीडियो आसानी से बना पाएंगे म्यूजिक वीडियो बनाने के लिए कुछ ज़रूरी बातों पर ध्यान देना आवश्यक है जोकि आपको आज हम बताएँगे कि आप खुदका म्यूजिक वीडियो कैसे बनायें ?
-
Audio song
-
Video Director
-
Camera man
-
Makeup man/Woman
-
Good location
Audio song for music video
MUSIC VIDEO बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक ऑडियो सोंग की ज़रुरत होती है या कोई भी ऐसा म्यूजिक जिस पर आप अपनी MUSIC VIDEO बनाना चाहते हैं वो ऑडियो सोंग होना चाहिए। ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए हमें एक म्यूजिक प्रोडूसर की आवश्यकता होती है जो की हमारे लिए एक ऑडियो के लिए सबसे पहले एक म्यूजिक तैयार करता है उसके बाद उसी म्यूजिक पर एक सिंगर को गाना गाबाता है उसके बाद वोकलिस्ट या सिंगर की वोकल या आवाज को अपने बनाये हुए म्यूजिक के साथ मिक्स करता है मिक्स करने के बाद पूरा गाना बन जाता है लास्ट में उसको एक बार फिर से चेक किया जाता है जिसको मास्टरिंग कहते हैं फुल मास्टर होने के बाद एक ऑडियो सोंग तैयार होता है।
Video Director for music video
MUSIC VIDEO बनाने के लिए हमको एक स्टोरी की ज़रुरत होती है उसी स्टोरी या कहानी से हम कलाकारों से एक्टिंग करवा कर उस स्टोरी को वीडियो द्वारा प्रदर्शित करते हैं एक वीडियो सोंग के लिए या फिल्म के लिए सबसे पहले स्टोरी ही बनायीं जाती है लेकिन हम सिर्फ म्यूजिक वीडियो की बात कर रहे हैं इसमें पहले ऑडियो सोंग बनता है उसके बाद वीडियो, एक अच्छा म्यूजिक वीडियो बनाने के लिए एक अच्छा वीडियो डायरेक्टर की ज़रुरत होती है क्योकि वीडियो डायरेक्टर हर तरीके से कैमरा के एंगल डिसाइड करता है ताकि वीडियो की फ्रेमिंग अच्छी लगे और वीडियो में चार चाँद लगे इसलिए वीडियो डायरेक्टर का होना बहुत ही ज़रूरी है। अच्छी डिरेक्टरी देखने के लिए आप honey singh के गानो को सुन सकते है लिंक ये है – honey singh millionaire
Camera man for music video
कैमेरा मैन का रोल बहुत बड़ा होता है एक म्यूजिक वीडियो के लिए क्योंकि कैमेरा मैन अपने कैमेरा से वीडियो कैप्चर करता है और वीडियो रिकॉर्ड करके अपनी मेमोरी कार्ड को सेफ रखता है जब कैमेरा मैन पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लेता है उसके बाद कैमेरा मैन वीडियो एडिटर के पास जाता है और उसको वो मेमोरी कार्ड दे देता है जिसमे उसने पूरी वीडियो रिकॉर्ड की हुई है उसके बाद वीडियो एडिटर उसमे जितनी भी क्लिप्स रकोर्ड हुई होती हैं उनको अपने कंप्यूटर में कॉपी कर लेता है और उन क्लिप्स को अपने वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर में डालकर उनको एडिट करता है उनमें कलर करेक्शन, कलर ग्रेडिंग आदि सभी चीज़े करता है जिससे वीडियो में एक अच्छी क्वालिटी की पिक्चर निकलकर आती है इसलिए म्यूजिक वीडियो में वीडियो एडिटर का भी काफी हद तक रोल होता है।
Makeup man/Woman for music video
म्यूजिक वीडियो में कलाकारों के लिए मेकअप इतना ज़रूरी है कि मेकअप के बिना एक्टर और एक्ट्रेस का चेहरा कैमरा में अच्छा नहीं लगता इसलिए मेकअप आर्टिस्ट का काफी रोल होता है एक अच्छे हाई क्वालिटी म्यूजिक वीडियो को बनाने के लिए मेकअप आर्टिस्ट का होना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।
Good location for music video
एक अच्छी लोकेशन का होना बहुत ज़रूरी है जब स्टोरी बन जाती है और उस स्टोरी को कैमरा से रिकॉर्ड करने की बात हो तो एक अच्छी लोकेशन आर्टिस्ट की कला के प्रदर्शन में चार चाँद लगाती है जिससे वीडियो की क्वालिटी और भी ज्यादा हो जाती है जिससे म्यूजिक वीडियो अच्छा लगता है और लोगों को पसंद आने लगता है लोगों को पसंद आने का मतलब आप अपनी प्रतिभा को लोगों तक पंहुचा रहे हो और सबका दिल जीत रहे हो।
आप लोग ये भी गाना सुन सकते हो लोकेशन के लिए meri zaroorat song by Nikhil farenjiya