Spread the love

हिपहॉप गाना कैसे बनाएं 2025

Do you know about how to create hip hop song

हिपहॉप गाना कैसे बनाएं 2025

आजकल की जनता हिपहॉप गाना ज्यादा सुन रही है और हिपहॉप का ज्यादा प्रचलन हो चुका है। अगर आप भी हिपहॉप गाना बनाना चाहते हैं या आपको हिपहॉप गाने का शौक है तो आज हम इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि हिपहॉप गाना कैसे बनाएं 2025 में इसके बारे में डीप नॉलेज देंगे जिससे आप अपना गाना बड़े ही आसानी से बना सकते हैं। और अपने गाने को जनता तक पहुंचाकर आप भी एक अच्छे हिपहॉप सिंगर या फिर रैपर बन सकते हैं।

हिपहॉप गाना बनाने के लिए आपको अपनी कहानी और थीम सोचनी पड़ेगी

हिपहॉप गाना बनाने के लिए आपको अपनी कहानी और थीम सोचनी पड़ेगी

हिपहॉप गाना बनाने के लिए आपको कहानी और थीम सोचनी पड़ेगी। तभी आप किसी गाने को लिख पाएंगे। आपको सोचना पड़ेगा कि आप किस बारे में जनता को बता रहे हैं या फिर कह सकते हैं कि जो भी गाना आपने लिखा है उस  गाने को किस तरीके से जनता के सामने  पेश करना है। वह कहानी जनता को समझ में आनी चाहिए जो भी गाना आप बना रहे हैं उस गाने का मेन उदेश्य क्या है जैसे सच्ची घटना या भावनात्मक घटना या सामाजिक घटनाओं से आधारित है

कुल मिलाकर आपके गाने के बोल जनता को समझ में आने चाहिए कि कहानी कह क्या रही है। इसलिए आपके गाने के लिए एक कहानी बनाना बहुत जरूरी है क्योंकि एक कहानी या फिर थीम ही एक गाने की सबसे बड़ी पावर होती है।

हिपहॉप बीट तैयार करें

हिपहॉप बीट तैयार करें

हिपहॉप गाना बनाने के लिए आपको हिपहॉप बीट तैयार करनी पड़ेगी क्योंकि जब आप अपना गाना लिख ​​लेंगे या उसकी कहानी बनाकर गाने को लिख लेंगे लेकिन उसके साथ आपको एक बीट की जरूरत पड़ेगी जिस पर आप अपने गाने के बोल को बैठालने की प्रैक्टिस करेंगे  और तब तक अभ्यास करते रहेंगे जब तक गाने के बोल बीट पर बैठ न जाएँ

हिप हॉप बीट तैयार करने के लिए आपको मार्केट में कई सॉफ्टवेयर मिल जाते हैं जैसे एफ एल स्टूडियो, एब्लेटन  लाइव, प्रोटूल्स कई सारे सॉफ्टवेयर आपको नॉर्मल ही मिल जाएंगे,

आप ऑनलाइन बीट का भी प्रयोग कर सकते हैं, कई सारी ऐसी वेबसाइट हैं जो रॉयल्टी फ्री बीट्स प्रदान कराती हैं, जिनका उपयोग करके आप अपने गाने को बीट्स के हिसाब से बैठा सकते हैं और अपना गाना तैयार कर सकते हैं, आपको यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि जो भी आप बीट्स बनाते हैं वह गाने की कहानी के साथ मैच करना चाहिए अन्यथा गाने में बिल्कुल भी मजा नहीं आएगा।

गाना बनाने के लिए आपको अपने वोकल रिकॉर्ड करने पड़ेंगे

गाना बनाने के लिए आपको अपने वोकल रिकॉर्ड करने पड़ेंगे

हिपहॉप वोकल्स रिकॉर्ड करने के लिए आपको एक अच्छी क्वालिटी वाला माइक्रोफोन और एक ऑडियो इंटरफेस की जरूरत पड़ेगी और अपने हिपहॉप वोकल को रिकॉर्ड करने के बाद जो भी कमियां मिलती हैं उन कमियों को दूर करने के लिए आपको फिर से अपनी वोकल को रिकॉर्ड करना पड़ेगा।

जो दूसरी बार वोकल रिकॉर्ड करेंगे आपको उन वोकल को भी सुनकर यह सुनिश्‍चित करना पड़ेगा कि आपकी वोकल में कोई कमी तो नहीं, अगर इस बार रिकॉर्ड की हुई वोकल ठीक हैं तो समझो आपकी वोकल ठीक तरीके से रिकॉर्ड हो चुकी है

एक अच्छी क्वालिटी का माइक्रोफोन होना बहुत जरूरी है, क्योंकि आपके वोकल अच्छे रिकॉर्ड हो सकें और ऑडियो इंटरफेस, आपकी वोकल की साउंड क्वालिटी बेहतर बनाता है, इसलिए माइक्रोफोन के साथ ऑडियो इंटरफेस की भी जरूरत होती है।

अपने बीट और वोकल्स को मिक्स और मास्टर करें

अपने बीट और वोकल्स को मिक्स और मास्टर करें

अपने हिपहॉप गाने को मिक्स करना बहुत जरूरी है। गाने को मिक्स करने से एक-एक बीट सुनाई देने लगती है और शब्दों की माला बहुत अच्छी सुनाई देने लगती है। बीट और वोकल्स को मिक्स किया जाता है ताकि आपस में बैलेंस हो जाएँ और आपस में कोई भी फ़्रीक्वेंसी टकराएं नहीं हिपहॉप गाने को मिक्स और मास्टर करें

आप एफ एल स्टूडियो सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं, गाने को मिक्स और मास्टर करने के बाद आप अपने मोबाइल पर अपने घर में बैठकर साउंड को बजा सकते हैं, आप अपने होम थिएटर घर के अंदर बैठकर या अपने ईयरफोन, हेडफोन या किसी भी स्पीकर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गाने को सुनकर यह सुनिश्चित करें कि आपका मिक्स मास्टर किया हुआ गाना अच्छा सुनाई दे रहा है ? या फ़िर नहीं गाने को मिक्स मास्टर करने के लिए आप इक्वलाइज़र और पैनिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं और कई सारे टूल्स का इस्तेमाल करके गाने की मिक्सिंग और मास्टरिंग को बेहतर से बेहतर बनाकर अपने गाने को एक अच्छी क्वालिटी दे सकते हैं।

अपने हिपहॉप गाने को जनता तक कैसे पहुँचायें

अपने हिपहॉप गाने को जनता तक कैसे पहुँचायें

जब आपका गाना बनकर तैयार हो जाता है तो आपको सही तरीके से रिलीज और प्रमोशन करना बहुत जरूरी है क्योंकि जब आपका गाना जनता तक पहुंचेगा तभी आप प्रसिद्धि को हासिल कर पाएंगे

अपने हिपहॉप गाने को प्रसिद्ध करने के लिए स्पॉटिफाई, यूट्यूब और भी कई सारे ऐसे प्लेटफार्म पर आप अपना गाना रिलीज कर सकते हैं। और ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर अपनी  प्रोफाइल बनाकर ज्यादा से ज्यादा शेयर करके अपने हिपहॉप गाने को शेयर करके प्रमोशन कर सकते हैं।

और दूसरा तरीका आप किसी के साथ जो पहले से प्रसिद्धि को हासिल किए है उस कलाकार के साथ गाना गाकर अपना प्रमोशन कर सकते हैं। यह करने से आपको जल्दी से जल्दी प्रसिद्धी हासिल होगी। इसलिए आपको अपने हिपहॉप गाने के लिए सही तरीके से प्रमोशन करना आना चाहिए।

सही तरीके से प्रमोशन करने पर ही आपको प्रसिद्धी के साथ-साथ आपको धन की भी प्राप्ति होने लगेगी।

हिपहॉप गाना बनाने के लिए आपको प्रतिदिन अभ्यास करना चाहिए

आपको हिपहॉप गाना बनाने के लिए आजकल का ट्रेंड फॉलो करना बहुत जरूरी है क्योंकि जितने भी गाने बनते हैं वह आजकल की जनता को देख कर बनते हैं जो कुछ आजकल हो रहा है उस टॉपिक का उपयोग करके अपने गाने को बनाकर जनता तक पहुंचाएं ताकि जनता आपके हिपहॉप गाने को खुद के साथ रिलेट करके आनंद लें,

आपको हर नए प्रोजेक्ट से पहले, अपना प्रोजेक्ट बनाना चाहिए,  हिपहॉप गाना बनाने के लिए हमको प्रतिदिन नए-नए शब्दों का प्रयोग करना चाहिए और उन शब्दों को बीट पर अपने वोकल को गाकर सुनना चाहिए।

आपकी यही रोज़ की प्रैक्टिस ही आपको किसी दिन आपके म्यूजिक करियर को नई ऊंचाई तक ले जाने में मदद करेगी और आपके सपनों को आप आसानी से पूरा कर पाएंगे।

संगीत तनाव से राहत कैसे देता है ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *