Spread the love

म्यूजिक कंपनी कैसे बनाएं

म्यूजिक कंपनी कैसे खोलें ?

म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए अपनी एक कंपनी शुरू करना कोई ज्यादा मुश्किल का काम नहीं है। अगर आप इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। तो बिल्कुल आप अपनी म्यूजिक कंपनी शुरू कर सकते हैं। अपनी कंपनी शुरू करने के लिए आज हम कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप अपनी खुद की म्यूजिक कंपनी कैसे बनाएं या कैसे स्थापित कर सकते हैं ? इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। तो आप इस पोस्ट  को पूरा पढ़ सकते हैं।

म्यूजिक कंपनी शुरू करने के लिए आपको अपना म्यूजिक प्रोडूसर चुनना होगा

म्यूजिक प्रोडूसर एक ऐसा व्यक्ति होता है जो लोगों के लिए म्यूजिक बनाता है। म्यूजिक बनाने के लिए एक म्यूजिक प्रोडूसर की जरूरत होती है। ताकि कंपनी के मालिक को म्यूजिक से रिलेटेड कोई भी परेशानी न रहे और अपना काम बेझिझक आगे बढ़ाकर अपनी कंपनी को ऊँचे शिखर तक पहुंचा सके। कंपनी मालिक सिर्फ एक बार निर्देश देकर आगे की तरफ बढ़ जाता है।

म्यूजिक प्रोडूसर को चुनने के लिए आपको ये सोचना पड़ेगा कि आपका म्यूजिक प्रोडूसर किस तरह का होना चाहिए जैसे :- पॉप, हिप हॉप, क्लासिकल,  फोक, बॉलीवुड आदि। ये सभी एक प्रकार के म्यूजिक की कैटगरी होती है। ये म्यूजिक अलग अलग प्रकार के होते हैं। और सुनने में भी अलग अलग होते हैं।

म्यूजिक कंपनी के लिए आपका बजट

कंपनी के लिए आपको अपना बजट देखना पड़ेगा कि आपका बजट क्या है। यह बिलकुल भी जरूरी नहीं है कि आपका बजट अरबों में होना चाहिए। यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपनी कंपनी में कितने लोगों का स्टाफ रखते हैं। और उनकी सेलरी क्या होनी चाहिए ?

इंडस्ट्री के लिए अपनी कंपनी को स्थापित करने लिए आप लोन भी पास करा सकते हैं। लोन पास कराने के लिए आपको आपको यह विश्वास होना चाहिए कि आप उस लोन को चुका भी पाएंगे या नहीं। अगर चुका सकते हैं तो आप किसी भी बैंक से अपना लोन पास करा सकते हैं।

म्यूजिक इंडस्ट्री में आपकी मार्केट वैल्यू

कंपनी बनाने के लिए आपको अपनी मार्केट वैल्यू समझनी होगी कि आपका मार्केट कितना बड़ा और कहाँ तक फैला हुआ है। म्यूजिक इंडस्ट्री में आपका पहले से ही मार्केट या थोड़ी सी भी पहचान है तो आप जल्दी ग्रो कर सकते हैं। यदि आप मार्केट में बिलकुल नए हैं तो थोड़ा सा आपको प्रमोशन करना पड़ेगा और आप अपना अच्छा कंटेंट देंगे तो आप जल्दी ही ग्रो कर पाएंगे।

म्यूजिक कंपनी का नाम और रजिस्ट्रेशन कराएं

आपको अपनी कंपनी का नाम चुनना पड़ेगा जो सरल होना चाहिए और गूगल पर सर्च करके यह भी देखना होगा कि जो भी आपने अपनी कंपनी का नाम सोचा है वो पहले से किसी और का तो नहीं है। अगर नहीं है तो आप उस नाम को चुन सकते हो और अपनी कंपनी का नाम रजिस्टर करा सकते हो।

अपनी कंपनी का नाम रजिस्टर करने के लिए आप ऑनलाइन भी रजिस्टर कर सकते हैं। आप इस क्लिक llpmca  वेबसाइट पर जाकर अपनी कंपनी का नाम रजिस्टर कर सकते हैं।

म्यूजिक कंपनी का कॉपीराइट और ट्रेडमार्क

आप अपनी कंपनी का कॉपीराइट और ट्रेडमार्क ले सकते हैं ताकि आपकी बनाई हुई कंपनी को कोई भी कॉपी करता है तो उस पर कानूनी कार्यवाही हो सके। आप इस वेबसाइट पर जाकर अपनी म्यूजिक कंपनी का कॉपीराइट और ट्रेडमार्क ले सकते हैं। यहाँ  क्लिक करें।

म्यूजिक कंपनी के लिए स्टूडियो सेटअप

म्यूजिक कंपनी के लिए स्टूडियो सेटअप व टीम बनाएं

म्यूजिक इंडस्ट्री में अगर आपको अपना नाम और दाम दोनों कमाने हैं तो आपको एक टीम कि जरूरत पड़ेगी और वो भी अच्छी टीम की। जैसे :- सिंगर, म्यूजिक कंपोजर, म्यूजिक प्रोडूसर, साउंड इंजीनियर आदि। और एक हाई क्वालिटी का रिकॉर्डिंग स्टूडियो की आवश्यकता होती है। जिसमें आपका म्यूजिक प्रोडूसर म्यूजिक बनाएगा और सिंगर गाना गायेगा अपनी आवाज को रिकॉर्ड करेगा।

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रोफाइल बनाएं

आप अपनी कंपनी के लिए यूट्यूब चैनल बनाएं और हफ्ते में कम से कम दो गाने ज़रूर लांच करें ताकि जनता आपसे कनेक्ट रहे और आप जनता से। आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी प्रोफाइल बनाकर अपने गानों को शेयर करें ताकि आपका गाना ज्यादा से जायदा लोगों तक पहुँच पाए और जल्दी से जल्दी गाना वायरल हो और कंपनी के नाम के साथ साथ एक अच्छी कमाई भी हो सके।

आप अपनी कंपनी के द्वारा के बनाये गए गानों को स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर अपलोड करके एक अच्छी खासी इनकम बना सकते हैं। जैसे :- spotify, gana, apple music  आदि।

कलाकारों और पार्टनरशिप को जोड़ें

आप कंपनी को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आपको नए नए कलाकारों को खोजना होगा और उनको मौका देना होगा ताकि वे अपना टैलेंट दुनिया तक दिखा सकें और उनका सपना पूरा हो सके उनके साथ साथ आपकी कंपनी का भी नाम ऊँचे शिखर तक पहुंच सके। और पार्टनरशिप ज़रूर करें अच्छे ब्रांड्स के प्रमोशन करें ताकि वे आपको कमाई करा सकें। इसलिए ज्यादा से ज्यादा ब्रांड्स को अपने साथ जोड़कर चलें ताकि आप अच्छी खासी इनकम बना पाएं।

रॉयल्टी मेनेजमेंट और इवेंट्स मेनेजमेंट

यह सुनिश्चित करें की आपको अपने कलाकारों को कितना परसेंट रॉयल्टी देनी है और कितना आप उनको कमाई कराना चाहते हैं और कितना आप अपनी कंपनी में रखना चाहते हैं ये आपको ही सोचना पड़ेगा की आप कैसे कलाकारों से डील करते हैं।

इवेंट मैनेजेंट में आपको इवेंट कराने होते हैं जहाँ कलाकारों से परफॉर्मेंस कराने होते हैं। जनता को टिकेट्स सेल करके आप उनसे कमाई कर सकते हैं। यह आपको ही सोचना पड़ेगा कि आप कलाकारों को कितना परसेंट डील करते हैं।

जनता का फीडबैक

जनता का फीडबैक

जनता का फीडबैक लेना बहुत ही ज़रूरी है क्योंकि ये सब आप सिर्फ जनता के लिए ही कर रहे हैं पैसे तो बाद की बात है इसलिए आपको जनता का फीडबैक लेना चाहिए जनता का क्या फीडबैक है ये देखना चाहिए अगर कोई ऐसा फीडबैक है जिसमें कोई नेगेटिव पॉइंट्स होते हैं तो उन पर आपको काम करने की ज़रुरत है।

जनता का कमेंट कभी भी नेगेटिव नहीं लेना चाहिए क्योंकि वह हमें उनकी पसंद बताते हैं इसलिए उनको सीरियस लेना चाहिए और उनकी बात माननी चाहिए।

ये भी चाहे तो पढ़ सकते हैं :-   लैपटॉप में ऑडियो रिकॉर्ड कैसे करें

सिंगर कैसे बनें 
खुद का गाना कैसे बनाते हैं 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *