मोबाइल से म्यूजिक कैसे बनाये ?
मोबाइल से अब अपने गाने के लिए म्यूजिक बनाना बेहद आसान हो गया है। फिर आप नए हों या फिर म्यूजिक में जानकारी रखने वाले म्यूजिक क्रिएटर हों आपका मोबाइल फोन आपके सपने को पूरा कर सकता है। इस पोस्ट में मोबाइल से म्यूजिक बनाने के बारे में बताया गया है।
मोबाइल DAW चुने
DAW एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जिसमे हम अपना म्यूजिक बनाकर वोकल रिकॉर्ड करते हैं कई ऐसे music apps प्ले स्टोर से मिल जायेंगे जिनसे आप अपने मोबाइल से म्यूजिक बना सकते हैं। कुछ मोबाइल DAW के नाम की लिस्ट है :-
- FL Studio Mobile
- Bandlab
- Audio Evolution Mobile etc.
मोबाइल उपकरण
मोबाइल से म्यूजिक बनाने के लिए आपको कुछ उपकरण लेना ज़रूरी होगा।
- हेडफोन :- अपने म्यूजिक को अच्छी तरह से सुनने के लिए आपको एक अच्छा हेडफोन लेना चाहिए जिससे आपको आपके म्यूजिक की एक एक बीट सुनाई दे सके और आप अपना म्यूजिक अच्छा बना सकें। आप यहाँ क्लिक करके परचेस कर सकते हैं :- मोबाइल हैडफ़ोन
- मोबाइल माइक्रोफोन :- वोकल रिकॉर्ड करने के लिए आपको मोबाइल माइक्रोफोन लेना ज़रूरी होगा। आप यहाँ क्लिक करके परचेस कर सकते हैं :- मोबाइल माइक्रोफोन
- मिडी कीबोर्ड :- मिडी कीबोर्ड एक पियानो जैसा छोटा सॉफ्टवेयर कीबोर्ड होता है जिससे म्यूजिक की मेलोडी बनायीं जाती है। यहाँ क्लिक करके खरीद सकते हैं :- मिडी keyboard
बीट बनाना शुरू करें
अब आप बीट बनाना शुरू कर सकते हैं। बीट बनाने के लिए आपको अब ज्यादा दिमाग लगाने की भी ज़रुरत नहीं है। क्योंकि अब आपको कई फ्री सैम्पल्स मिल जायेंगे जिनको आप प्रयोग करके एक अच्छी बीट बना लेंगे कुछ मोबाइल बीट्स मेकर apps के नाम हैं Groovepad, Beatmaker GO, Koala sample etc.
वोकल रिकॉर्ड करें
मोबाइल के मिक्रोफोन या फिर मोबाइल के इनबिल्ट माइक्रोफोन से अपनी वोकल रिकॉर्ड करें वोकल रिकॉर्ड करने के लिए आप bandlab app का प्रयोग कर सकते हैं जोकि कर सारे ट्रैक की अनुमति देता है। आप अपने वोकल को बीट्स और धुनों के साथ जोड़ सकते हैं।
ट्रैक को मिक्स और मास्टर करें
अपने ट्रैक को मिक्स और मास्टर करने के लिए मोबाइल DAW खुद ही उपकरण प्रदान करता है जैसे :- EQ, Compressor, Reverb और effects.
म्यूजिक tutorial देखें
अपने चुने हुए apps के बारे में और अधिक सीखने के लिए आप यूट्यूब पर tutorials देख सकते हैं।
ये भी देखें :- खुद का गाना कैसे बनाते हैं ?